रूद्रप्रयाग/ पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने इस वर्ष की श्री केदारनाथ धाम यात्रा के सफल संचालन हेतु आवश्यक पुलिस प्रबन्धन करते हुए पुलिस व्यवस्थाओं की दृष्टि से जनपद को 03 सुपर जोन, 07 जोन व 27 सेक्टरों में बांटा है।
उनके द्वारा इस व्यवस्था का संचालन प्रारम्भ कराते हुए पुलिस द्वारा अपने-अपने सेक्टरों में किये जा रहे दायित्व निर्वहन का जायजा लिया गया।
● आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सौम्य एवं मधुर व्यवहार करने तथा आपात स्थिति में एसडीआरएफ के साथ समन्वय स्थापित कर यात्रियों को तत्काल आवश्यक मदद दिये जाने के निर्देश दिये गये