


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से माता व पिता के बाद पुत्र की भी मृत्यु हो गई। जिससे पुरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है। करीब डेढ़ माह पूर्व नगर के वार्ड नंबर चार निवासी वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसायी मथुरा दत्त भट्ट की पत्नी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। जिसके मात्र एक हफ्ते बाद कोरोना संक्रमित मथुरा दत्त भट्ट ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद से उनके बडे पुत्र महेश भट्ट भी कोरोना संक्रमित हो गए। महेश का उपचार हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सल्य में किया जा रहा था। गुरुवार की प्रातः उनकी भी मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद जहां उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है।



