चमोली/ बदरीनाथ धाम स्थित बीआरओ कैंप के समीप गुरुवार को एक मानव कंकाल मिला है। सूचना मिलते ही गोविंदघाट पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंची और मानव कंकाल (खोपड़ी) को बर्फ से बाहर निकाला
अधिकारियों का कहना है कि संभव है कि यह कंकाल यहां कुत्ते लेकर आए हों। चार मार्च को यहां बहुत संख्या में कुत्ते थे। यह उसी दिन मिला था। बर्फ में जानवरों के पैर के निशान देखकर सर्च अभियान चलाया गया लेकिन चारों और अत्यधिक बर्फ होने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया।
गोविंद घाट के थाना प्रभारी विनोद रावत ने बताया कि मौके पर बरामद नर कंकाल दो तीन महीने से अधिक पुराना प्रतीत हो रहा है। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर पंचायत नामा की कार्रवाई करके कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ज्योतिर्मठ भिजवाया गया है।