उतराखंड में सर्दी का सितम लोगों के लिए बन रही है मुसीबत पढ़ें मौसम अपडेट।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ दो दिनों तक हल्की बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि बारिश और बर्फबारी के इस छोटे से दौर ने राज्य में सर्दी का सितम ला दिया है और कई जगहों पर तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। गुरुवार को देहरादून में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में भी सामान्य तापमान से इतनी ही गिरावट देखी गई।

यह भी पढ़ें 👉 यहां देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा महिला दरोगा की मौत पति गंभीर घायल।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान लगाया है कि शुक्रवार को राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राज्य की राजधानी देहरादून में आसमान साफ रहने का अनुमान है लेकिन सुबह के समय धुंध छाने की संभावना है देहरादून में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 25 डिग्री सेल्सियस और पांच डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां एसीपी पर छात्रा ने लगाया यौन शोषण का इल्ज़ाम छात्रा ने कराया मुकदमा दर्ज।

उत्तराखंड में देहरादून सहित अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। सुबह और शाम के समय सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ा रही हैं जबकि दिन के वक्त खिल रही चटक धूप सर्दी से राहत दे रही है। मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पर्वतीय क्षेत्रों में पाला दुश्वारियां बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां घर में लगी भीषण आग 55 वर्षीय महिला की जिंदा जलकर हुई दर्दनाक मौत।

वहीं रात के वक्त पाला गिरने की संभावना है। उत्तराखंड में 8 और 9 दिसंबर को मौसम का मिजाज बदलने के बाद ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में हुई बारिश ने ठंड में काफी इजाफा कर दिया है। रातें सर्द हो गई हैं जबकि दिन के वक्त चटक धूप खिल रही है। हालांकि दिन के वक्त भी सर्द हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई है लेकिन धूप से कुछ हद तक राहत मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *