हरिद्वार/ यहां 74 साल के एक किराना दुकानदार द्वारा 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है रानीपुर थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आरोपी के खिलाफ अहम साक्ष्य मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि मंगलवार को उसकी 14 वर्षीय पोती घर के समीप एक दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। काफी समय बीतने के बाद भी जब पोती वापस लौटकर घर नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की गई। आरोप है कि किराना कारोबारी उपेंद्र चौधरी उस वक्त अपने घर के अंदर से निकल रहा था।
आरोप है कि महिला ने जब अपनी पोती के दुकान पर से देरी से आने के संबंध में पूछा तो उसने आप बीती बताई । आरोप है कि दुकान के अंदर उसकी पोती से जबरन दुष्कर्म किया गया था यही नहीं किशोरी के द्वारा विरोध करने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी। आरोप है कि लड़की के विरोध करने पर किराना कारोबारी अभद्रता पर उतर आया था। पीड़िता के माता-पिता नहीं हैं वह कनखल में अपनी बुआ के घर रहती है और लगभग 15 दिन पहले ही दादी के घर रहने के लिए आई थी।
कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी दुकानदार को पॉक्सो, दुष्कर्म सहित संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को उसके खिलाफ कई साक्ष्य मिले हैं। बताया कि किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।