हरिद्वार/ धर्मनगरी से एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है लेकिन धर्मनगरी में जब जब अधर्म के कार्य हुए हैं तब – तब हरिद्वार पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में कोई कोर – कसर नहीं छोड़ी है एक बार फिर हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची की हालत गंभीर है और उसे एम्स में भर्ती किया गया है।
वहीं दूसरी ओर आरोपी दयानंद को हरिद्वार पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के आरोपी बिहार का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार भी माधेपुरा बिहार का है और आरोपी दयानंद बच्ची के पडोस के गांव का है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपी और पीडित बच्ची का परिवार पथरी में गन्ना छीलने का काम करता है।
शनिवार को दयानंद आठ साल की पीडिता को जंगल में ले गया और वहां उसके साथ रेप किया। साथ ही गला दबाने का काम भी किया। बच्ची के चिल्लाने पर उसके पिता मौके पर पहुंचे और वहां से आरोपी तमंचा दिखाकर मौके से फरार हो गया। देर शाम पुलिस ने उसे घेर लिया और उसने पुलिस पर फायर किया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में वो घायल हो गया। आरोपी दयानंद को अस्प्ताल लाया गया है।