चौखुटिया/खीड़ा -तडागताल- गोदी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्र के सड़कों में डामरीकरण, सुधारीकरण करने, विद्यालयों में रिक्त प्रवक्ताओं, शिक्षकों की नियुक्ति करने सहित स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग को लेकर गोदी तिराहे पर क्रमिक अनशन नौवे दिन भी जारी रहा। तथा आंदोलन स्थल पर प्रदर्शन के साथ नारबाजी की गई।विभिन्न गांव के ग्रामीणों का लगातार आंदोलन को जन समर्थन मिल रहा है।
आंदोलन के नौवे दिन कुंदन राम व बिशन राम क्रमिक अनशन में बैठे। आंदोलन स्थल पर नारेबाजी,प्रदर्शन करते हुए आंदोलनकारियों ने अपने गुस्से का इजहार किया।तथा समस्याओं के निराकरण की मांग को दोहराया गया। स्थानीय ग्रामीणों का आंदोलन को लगातार समर्थन मिल रहा है। आंदोलनकारियों का कहना है कि नौ दिनों से चल रहे आंदोलन की गंभीरता को शासन प्रशासन द्वारा नहीं समझा जा रहा है। मजबूरन ग्रामीणों को आंदोलन की रणनीति बदलनी पड़ेगी।शीघ्र ही जुलूस चक्का जाम व आमरण अनशन के लिए बाद्ध होना पड़ेगा।
ग्रामीणों द्वारा चौखुटिया- गोदी- खीड़ा होते हुए गढ़वाल में माईथान, गोदी-तडागताल मोटर मार्ग के डामरीकरण, चौड़ीकरण व सुधारीकरण की मांग के साथ 18 सूत्री समस्याओं को लेकर पिछले नौ दिनों से गोदी तिराहे पर क्रमिक अनशन किया जा रहा है।
नवें दिन क्रमिक अनशन स्थल पर माधो सिंह बिष्ट, भुवन कठायत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवकुमार, खीम सिंह मेहरा,मनोज बुधोडी, भगवत सिंह,जगत सिंह, आनंद सिंह कठायत, दीपचंद कठायत, गोविंद सिंह, मनोज सिंह, महेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश ,इंद्र कुमार, त्रिलोक सिंह ,बचे सिंह, गोपाल सिंह,हिमांशु बिष्ट आदि रहे।