देहरादून/ उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य गरिमा माहरा दसौनी ने राज्य में छात्र संघ चुनाव न कराये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला बोला है।
यहा पत्रकारों से वार्ता करते हुए गरिमा माहरा दसौनी ने कहा कि एक ओर तो प्रधान सेवक युवाओं को राजनीति से जोड़ने की बात करते हैं और दूसरी ओर छात्र संघ चुनाव पर उत्तराखण्ड सरकार पीछे हट रही है। पांच दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने का बयान देते हैं।
लेकिन राजनीति की जो पहली सीढ़ी है छात्र संघ चुनाव वही आप कराने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से सवाल पूछा है कि ऐसे कैसे युवा राजनीति सीख पायेंगे।कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने कहा कि जब 20 सितंबर तक छात्र संघ चुनाव होने थे तो वह कौन है जिसकी वजह से इसमें बिल्मब हुआ।
उन्होंने प्रधान सेवक के नाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के लिए बड़ी बड़ी बातें करते हैं लेकिन चुनाव में टिकट वितरण में परिवारवाद को प्रमुखता देते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा देती है जबकि भाषणों में युवाओं की झूठी वकालत करती है। हरियाणा में तमाम टिकट परिवारवाद का उदाहरण हैं वहीं झारखंड में भी यही देखने को मिल रहा है।