प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ा खाल की शाख पर लगा बट्टा, छात्राओं के यौन शोषण का लगा आरोप।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ जिले के भवाली स्थित प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है कानपुर निवासी एक व्यक्ति ने एक शिकायती पत्र लिखकर जिलाधिकारी नैनीताल को इस मामले की जानकारी दी है जिसके बाद जिलाधिकारी नैनीताल ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल को इस मामले की जांच सौंपी गयी है प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर निवासी एक व्यक्ति ने डीएम नैनीताल को शिकायती पत्र में बताया है।

यह भी पढ़ें 👉 बिजली विभाग के दो लापरवाह जेई हुए सस्पेंड।

कि घोड़ाखाल सैनिक स्कूल का एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नाबालिक छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार करता था और उन्हें गलत तरीके से छूता था पत्र मिलते ही जिलाधिकारी नैनीताल ने संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को जांच अधिकारी बनाया है सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रिंसिपल को आज अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, थल में राष्ट्रीय राजमार्ग का 50 से 60 मीटर हिस्सा समाया रामगंगा नदी में नाचनी, मुनस्यारी, बागेश्वर, पाखू का जिला मुख्यालय से टूटा सम्पर्क।

इसके अलावा एक अन्य कर्मचारी पर भी छेड़खानी की बात सामने आई है स्कूल प्रबंधन के मुताबिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर छेड़खानी के आरोप दो महीने पहले लगे थे और इसमें पुलिस समेत अन्य जांचें पूरी की जा चुकी हैं मामला प्रकाश में आने के बाद सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में छात्र छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *