अल्मोड़ा/ रानीखेत से गुमशुदा एक नाबालिग को रानीखेत पुलिस ने मऊ उत्तर प्रदेश के मऊ से बरामद कर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का अभियोग दर्ज किया गया है आरोपी को पोक्सो एक्ट में जेल में भेजा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 29 सितम्बर को रानीखेत कोतवाली में एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमे एक महिला ने कहा था की उनकी नाबालिग बेटी घर से कॉलेज के लिए निकली थी और वह घर नहीं पहुंची है मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम गठित कर तलाश करने के निर्देश दिए।
जांच में युवती की लोकेशन मऊ स्थित गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में मिलने के बाद पुलिस ने दबिश देते हुए गुमशुदा नाबालिग को अभियुक्त शिवम श्रीवास्तव के कब्जे से छुड़ाया गया और अभियुक्त को गिरफ्तार करते कर पीड़िता के बयानों के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 137(2)/87/64(1) बीएनएस व 3/4 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।