उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही है डेंगू के मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में लगातार डेंगू के मरीजों में इजाफा हो रहा है जो कि चिंता की चिंता का विषय बना हुआ है देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार आदि शहरों में डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। डेंगू के केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में फॉगिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 बुधवार 2 अक्टूबर को उत्तराखंड के इन दो जनपदों में सभी देशी व विदेशी मदिरा की दुकानें रहेंगी बंद।
जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी डेंगू से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में बेडों को रिजर्व किया गया है। हरिद्वार में जिला और मेला अस्पताल में रैपिड जांच में तीन लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें एक मरीज जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती है। जिला अस्पताल में भर्ती मरीज उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र का है जबकि दो डेंगू मरीज मेला अस्पताल की लैब में रैपिड जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक मरीज महादेव पुरम तो दुसरा दूसरा गाजीवाली का निवासी है।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी जिले में जमकर हो रही है शराब की ओवररेटिंग जमकर लूटा जा रहा है लोगों से पैसा, आबकारी विभाग के साथ ही कुम्भकरणी नींद में सोया है प्रशासन।

चिकित्सकों का कहना है सभी तीन मरीजों की एलाइजा जांच के बाद ही डेंगू की पुष्टि की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक डेंगू के मरीजों की संख्या नौ पहुंच चुकी है।जबकि रैपिड जांच में डेंगू मरीजों का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। मेला अस्पताल की डॉ. तेजस्विता बिष्ट ने बताया कि रैपिड जांच में दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

यह भी पढ़ें 👉 वन विभाग ने इन डिप्टी रेंजर्स को दी प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी पढ़िए किसे कहा मिली तैनाती।

उन्होंने कहा कि रैपिड जांच में पॉजिटिव मरीजों की एलाइजा जांच की जाएगी। जिसके बाद ही डेंगू की पुष्टि की जाएगी। जिले में मलेरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को जिला अस्पताल में भी मलेरिया के दो मरीज भर्ती थे। उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *