एफआरआई क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी कदमी से बना दहशत का माहौल वन विभाग ने बढ़ाई गश्त।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ एफआरआई (वन अनुसंधान संस्थान) के पास बाजावाला जाने वाले मार्ग पर गुलदार की चहलकदमी से क्षेत्रवासी भयभीत हैं। गुरुवार देर शाम एफआरआई के गेट संख्या नौ के पास एक गुलदार नजर आया जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। क्षेत्रवासियों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम और झाझरा रेंज के वन कर्मी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, सड़क मार्ग बन्द होने की गलत रिपोर्टिंग करने पर पीडब्ल्यूडी के एई को पडी कड़ी फटकार।

स्थानीय निवासियों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। वन विभाग ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। टीम ने आसपास के इलाकों में गुलदार को तलाशने के लिए गश्त की परन्तु अभी तक उसे ढूंढा नहीं जा सका है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां शिक्षकों के साथ अभद्रता करने वाले वार्ड बॉय को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

वन विभाग की रेस्क्यू टीम के सदस्य सुदर्शन सिंह ने बताया कि गुलदार की धमक की सूचना के बाद क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गुलदार के बारे में मिली जानकारी के आधार पर वन विभाग हर संभव कदम उठाने के लिए तैयार है। स्थानीय निवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और वे वन विभाग से आग्रह कर रहे हैं कि जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की व्यवस्था की जाए ताकि क्षेत्र में शांति बहाल हो सके। वन विभाग भी इस मामले पर नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *