उतराखंड में मौसम का बदलेगा मिजाज, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश साथ ही होगा हिमपात बढ़ेगी ठिठुरन।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अगले 24 घंटे के अंदर बदल सकता है मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आने से कड़ाके की ठंड के आसार हैं।

 आज का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज
राज्य के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग के साथ ही पिथौरागढ़ जिले में गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ ही रिमझिम बारिश की संभावना है वहीं 4000 मीटर से ऊंचाई वाले
क्षेत्रों में हिमपात भी होगा जबकि राज्य के अन्य जिलों में आंशिक बादल के साथ ही मौसम शुष्क रहने की संभावना है। विज्ञान केंद्र के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में 2 से लेकर तीन डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है जिसका असर पहाड़ के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी महसूस होगा।

यह भी पढ़ें उत्तराखंड में यहां घर के आंगन में खेल रही मासूम को उठा ले गया गुलदार।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह
अनुसार आगामी 6 नवंबर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है वही राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं मौसम में आंशिक बदलाव देखने को मिल सकते है जिसके चलते हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।मौसम निदेशक के अनुसार नवंबर के दूसरे सप्ताह में पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने की संभावना है पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ही हिमपात देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें आरटीआई कार्यकर्ता को खनन, शराब, व भू माफियाओं से खतरा, हाइकोर्ट ने लगाई जान माल की सुरक्षा की गुहार।

पहाड़ों में मौसम परिवर्तन का असर मैदानी क्षेत्रों में भी महसूस होगा तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट के चलते आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

 तापमान

उत्तराखंड में फिलहाल औसत तापमान सुबह 13 डिग्री सेल्सियस दोपहर को 27 जबकि रात को 18 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। अगले तीन-चार दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट आने की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *