देहरादून/ मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 17 जुलाई तक रेड के साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग और सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज 14 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग में येलो अलर्ट, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, हरिद्वार में ऑरेंज अलर्ट जबकि नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
15 जुलाई को राज्य के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है वहीं 16 और 17 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, हरिद्वार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जबकि भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत में रेड अलर्ट जारी किया गया है।