देहरादून/ उत्तराखंड में बुधवार से मौसम
में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा मौसम विभाग के मुताबिक 10 जिलों में बारिश के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को पूरे उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के साथ ही अल्मोड़ा जिले में बारिश हो सकती है।
27 फरवरी से राज्य में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। विशेष रूप से 28 फरवरी के लिए भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।