


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल के अलावा पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जिले में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। और कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में रिमझिम बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। खबरों के अनुसार पिथौरागढ़ और चंपावत मे सुबह से बारिश हो रही है वहीं बागेश्वर में जमकर बारिश होने के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण भारी बारिश की आशंका जताई गई है। एक जून के लिए देहरादून समेत कुमाऊं के तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने जानकारी दी। अभी पर्वतीय इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ने ने किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। मोटर मार्ग भी सुचारु है। उन्होंने कहा कि मई में मौसम का मिजाज बदलता रहा है। सबसे अधिक ठंड और गर्मी का रिकॉर्ड भी मई में बना है।








