उत्तराखंड में अभी और गिरेगा पारा मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी की जताई सम्भावना।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक धूप खिलने से राहत महसूस की गई है ज्यादातर क्षेत्रों में दुश्वारियां भी कम हो गई हैं। गंगोत्री राजमार्ग समेत अधिकतर मुख्य मार्गों पर आवाजाही सुचारू है हालांकि चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख मार्ग अब भी अवरुद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉 देहरादून, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के घर आईबी का छापा पदोन्नति पर मंडराएं बादल।

मौसम विभाग की ओर से पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार को फिर मौसम का मिजाज बदलने की आशंका जताई गई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। जबकि, कहीं-कहीं बरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड सचिवालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर महिला ने युवक के हड़प लिए 26,55 लाख रुपए।

रविवार को दून सहित अधिकांश क्षेत्रों में सुबह से ही चटख धूप खिली रही। हालांकि दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की हवाएं भी चलती रहीं। जिससे शाम को ठिठुरन महसूस की गई। मैदानी क्षेत्रों में पारा फिर चढ़ने लगा है। पर्वतीय क्षेत्रों में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद से ही कंपकपी छूट रही है और पारा सामान्य से काफी नीचे है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा में मची बैठक होली की धूम, घर घर में हो रही बैठकों में उमड़ रहे लोग।

पर्वतीय क्षेत्रों में दुश्वारियां भी अब कम होने लगी हैं। बर्फबारी के चलते बंद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। इससे आगे भैरोंघाटी तक भी राष्ट्रीय राजमार्ग से बर्फ हटा दी गई है। परन्तु फिसलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर धराली से भैरोंघाटी तक केवल फोर-बाइ-फोर नान स्किड चेन वाले वाहनों को ही आवागमन की अनुमति दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *