बागेश्वर जिले के गरुड़ बाजार में दुकान करने वाले युवक की चमकी किस्मत ड्रीम 11 में जीते एक करोड़।

न्यूज 13 प्रतिनिधि बागेश्वर

बागेश्वर/ किस्मत बदलने वाली एप ड्रीम 11 ने उत्तराखंड के एक और युवा की रातों-रातों जिंदगी बदल दी बीते मंगलवार को बागेश्वर जिले के एक मामूली व्यापारी किशोर पांडे करोड़पति बन गए। रातों-रात करोड़पति बनने से किशोर और उसके परिजन बेहद उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां भ्रष्टाचारी लोकनिर्माण विभाग के अभियंता को हुई 5 वर्ष कठोर कारावास की सजा।

किशोर पांडे बागेश्वर जिले के सिल्ली गांव के गरुड़ बाजार मे जूतों की दुकान करते हैं किशोर पिछले पांच सालों से dream 11 पर टीम बना रहे थे बीते सोमवार की रात किशोर ने साउथ अफ्रीका T20 लीग के डीएचई बनाम पीआरके के बीच हुए मुकाबले में dream11 पर अपनी टीम बनाई थी अगली सुबह यानि मंगलवार को उनके मोबाइल पर एक मेसेज आया जिसे देखकर कुछ क्षण के लिए उनकी आखें चौंधिया गई।

यह भी पढ़ें 👉 थराली में बंदरों ने मचा के रखा है आतंक महिला को किया गंभीर घायलअस्पताल में नहीं है रेबीज के इंजैक्शन एक्स-रे मशीन तो है पर टेक्नीशियन नहीं है।

उन्होंने जैसे ही मेसेज पढ़ने के लिए अपना फ़ोन खोला तो वे करोड़पति बन गए थे उनके मोबाइल पर ड्रीम 11 से एक करोड रुपए जीतने का मैसेज आया हुआ था। इस बात की जानकारी मिलते ही उनके साथ उनके परिवार वाले भी खुशी से झूम उठे देखते ही देखते सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई इसके बाद आसपास के दुकानदार उनकी दुकान पर इकट्ठा हुए।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां लगी भीषण आग आवासीय भवन हुआ जलकर राख गंभीर हालत में भवन स्वामी को किया गया अस्पताल में भर्ती।

और किशोर पण्डे को बधाई देने लगे और आतिशबाजी करने लगे। किशोर पांडे बताते हैं कि उनकी गरुड़ बाजार मे जूतो की दुकान है। वे पिछले 5 वर्षों से लगातार dream11 पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे और मंगलवार की सुबह उनकी किस्मत चमक गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *