रुड़की/ भाजपा सरकार के अजब-गजब विकास कार्यों की पोल खुद भाजपा के नेता ही खोल रहे हैं इन अजब-गजब विकास कार्यों से आम जनता तो परेशान है ही परन्तु अब लगता है कि भाजपा नेता भी इन समस्याओं से रोजाना दो-चार हो रहे हैं जिसके चलते ही अब उन्हें भी पोल खोलना जरूरी हो गया है।
ऐसा ही एक मामला रुड़की विधानसभा से आई है जहां सड़कों के गड्डों को लेकर वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक समाजसेवी और भाजपा नेता वैद्य टेक वल्लभ ने सड़कों पर उतरकर गडढ़ों की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। उनका कहना है कि विधानसभा में लगातार गडढ़ों की ओर ध्यान आकर्षित करने के बावजूद भी कोई भी सड़क गड्ढा मुक्त नहीं है। जहां देखो वहां गड्डे ही गड्डे है। जहां सड़क बनी है और जहां नहीं बनी है जहां गड्डा नहीं भरा है जहां मरम्मत हुई है।
सब जगह गड्डा ही गड्डा है। बूढ़े गिर रहे हैं बच्चे छिल रहे हैं। छोटे से लेकर बड़े वाहन तक गड्ढे से बचने के लिए टेढ़े-मेढ़े होकर निकलते हैं। जिससे दुर्घटना होने का पूरा-पूरा खतरा बना हुआ है। वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि सड़कों में गड्ढे नहीं गड्डों में सड़क है और ये गड्ढे हड्डी तोड़ रहे हैं। उन्होंने नगर निगम को अपना ध्यान आकर्षित करने की बात कही।
लेकिन रुड़की विधानसभा के विधायक प्रदीप बत्रा के बारे में
कुछ नहीं बोल पाए। उनका कहना है कि यदि वह
उनके बारे में बोले तो पार्टी के खिलाफत बात होगी जोकि पार्टी हित में ठीक नहीं है। सड़क के गड्ढे दिखाने के दौरान उनके साथ इंदर बधान, नवीन आहूजा, रविंद्र सिंह, पंडित रवी कौशिक, अनुज अत्रे, गौरव कुमार और अनेक राहगीर उपस्थित रहे।