उत्तरकाशी की धरती डोली भूकंप के झटको से हिमाचल बार्डर रहा भूकंप का केंद्र।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उत्तरकाशी

उत्तरकाशी/ जिले से बड़ी खबर आ रही है यहां भूकंप के झटके लगने से हड़कंप मच गया शुक्रवार को प्रातः 11:56: मिनट पर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता – 03.00 , अक्षांश: 31.03N, देशांतर: 78.09 E गहराई: 05 किमी० मापी गई है।

यह भी पढ़ें 👉 आने वाले 6 महिने तक बढ़े हुए वेतन और भत्ते नहीं लेंगे बदरीनाथ विधायक।

भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर के पास की बताई जाती है। जिला प्रशासन ने समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा दूरभाष पर ली गयी।

यह भी पढ़ें 👉 सुप्रीम कोर्ट की मुख्यमंत्री धामी पर की गई टिप्पणी पर धामी सरकार के खिलाफ मुखर हुए करने माहरा

सूचना के बाद कहां है कि जिला मुख्यालय व समस्त तहसील/थाना/ चौकियों क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। जनपद में वर्तमान समय मे भूकम्प से किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *