चमोली/ चमोली जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है भूकंप के झटके से धरती डोल उठी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 रही हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
उत्तराखंड में बार- बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं जो कि भविष्य के लिए खतरनाक है। प्राप्त सूचना के अनुसार आज शनिवार को सुबह-सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर राज्य के चमोली में भूकंप से धरती कांप उठी। इस दौरान भूकंप ने लोगों को दहशत में डाल दिया।
अचानक आए भूकंप के बाद लोग डरें सहमे घरों से बाहर निकल आए। भारत में कई राज्य ऐसे हैं जो भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं। उसमें से एक उत्तराखंड भी है। उत्तराखंड जोन पांच की श्रेणी में आता है।
राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, और दुसरी ओर कुमाऊं के कपकोट, चमोली और मुनस्यारी क्षेत्र बहुत ज्यादा संवेदनशील है इन सभी क्षेत्रों में भी उत्तरकाशी भूकंप के दृष्टिकोण से सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है।