


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
नेशनल हाईवे 309 पर ग्राम नयागांव चौहान में एक बगीचे में लीची से लदे 29 पेड़ों पर अवैध रूप से भू माफियाओं ने आरी चलाकर उन्हें जड़ से काट डाला, सूचना मिलने पर उद्यान विभाग में हड़कंप मच गया आपको बता दें कि रामनगर विकासखंड के कुछ ग्रामीण इलाकों को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी द्वारा फल पट्टी क्षेत्र घोषित किया गया था जिसके तहत जिन ग्रामीण इलाकों में यह आदेश लागू था वहां पर विभाग की बिना अनुमति के फलदार वृक्षों का कटान करना पूरी तरह अवैध था लेकिन रामनगर क्षेत्र में सरकार के इस आदेशों की भू माफिया विभाग के अधिकारियों से हमसाज होकर खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं इतना ही नहीं भू माफिया फलदार वृक्षों का अवैध रूप से कटान कर यहां पर कालोनियां विकसित करने का काम कर रहे हैं रामनगर क्षेत्र में पूर्व में भी इसी प्रकार के कई मामले सामने आए हैं।
पता चलने के बाद विभाग या तो जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करता है या फिर संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद खामोश होकर बैठ जाते हैं जिसके चलते भू माफियाओं के हौसले बुलंद है। उद्यान प्रभारी अर्जुन सिंह परवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर उनके द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तो पता चला कि मौके पर लीची से लदे 29 पेड़ों का अवैध रूप से कटान किया गया जिसकी विभाग से कोई अनुमति बगीचे स्वामी द्वारा नहीं ली गई है उन्होंने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है तथा इसमें शीघ्र ही दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मौके पर पहुंची टीम ने मौके पर लीची के पेड़ की कटी हुई कुछ लकड़ियों को भी जप्त करने की कार्रवाई की है।



