न्यूज 13 ब्यूरो/ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में इंस्पेक्टर के अभद्र हरकत के कारण उसे सस्पेंड कर दिया गया है। श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे प्रसाद व भोजन में मिट्टी डाल देने के कारण इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 30 जनवरी को मौनी अमावस्या के कारण प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा था श्रद्धालुओं को भोजन करने और प्रसाद खिलाने के लिए व्यवस्था की जा रही थी इसी बीच मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने आयोजन से संबंधित परमिशन के बारे में पूछा इसके बाद इंस्पेक्टर ने बनाए जा रहे भोजन में मिट्टी डाल दिया था।
वीडियो वायरल होने पर इंस्पेक्टर निलंबित
बताया जाता है कि मौनी
अमावस्या के दौरान महाकुंभ में स्नान करने को लेकर भारी तादाद में श्रद्धालु पहुंच थे जिसके लिए स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पर भंडारा और प्रसाद वितरण का आयोजन किया था।
जिससे आए हुए श्रद्धालुओं को भारी भीड़ में भोजन उपलब्ध करवा कर राहत दी जा सके। लेकिन सोरांव थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश तिवारी को प्रसाद वितरण की व्यवस्था रास नहीं आई उन्होंने भोजन पकाने में इस्तेमाल किए जाने वाले पूड़ी के छन्नी से बालू उठा करके पकाए जा रहे भोजन में बालू डाल दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने की आलोचना
वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए निंदा की थी।
उन्होंने X मीडिया पर पोस्ट करते हुए इंस्पेक्टर के कृत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि महाकुंभ में फंसे लोगों के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा भोजन पानी की व्यवस्था की जा रही थी उनके सदप्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश इनके द्वारा मिट्टी डाली जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा था कि इसको जानता संज्ञान लै !