गाजियाबाद से हरिद्वार घूमने जा रहें 7 दोस्तों की तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पल्टी 2 की मौत 5 गंम्भीर घायल।

न्यूज 13 ब्यूरो

न्यूज 13 ब्यूरो/ आधी रात को हरिद्वार आ रहे यात्रियों पर अनियंत्रित गति कहर बनकर टूट पडी होंडा सिटी कार सवार सात युवक गाजियाबाद से हरिद्वार घूमने के लिए जा रहे थे। बृहस्पतिवार रात दो बजे रायपुर नंगली के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके दूसरी ओर पलट गई। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतनपुरी क्षेत्र में रायपुर नंगली के पास तेज रफ्तार होंडा अमेज कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

यह भी पढ़ें 👉 भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जाईए तैयार मार्च में टूटें गर्मी के कई रिकॉर्ड अप्रैल के शुरुआत से ही होगी जबरदस्त तपिश।

हादसे में कार सवार मोहित उम्र 22 वर्ष पुत्र रोहताश निवासी विजयनगर, गाजियाबाद और कुणाल उम्र 25 वर्ष पुत्र मनोज पाल निवासी बिहारीपुर, गाजियाबाद की मौत हो गई। हादसे में कार सवार पांच अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉 अब शराब की दुकान से करें क्यूआर कोड को स्कैन और ओवररेटिंग की करें शिकायत 24 घंटे के अंदर होगी कार्रवाई।

कार सवार सात युवक गाजियाबाद से हरिद्वार घूमने के लिए जा रहे थे। बृहस्पतिवार रात दो बजे रायपुर नंगली के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके दूसरी ओर जाकर पलट गई।पुलिस ने घायलों को खतौली के अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों को सूचना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *