मूल रूप से रुड़की के रहने वाले परिवार के 5 सदस्यों के आज एक साथ उठेंगे जनाजे हत्यारों ने एक साल की मासूम को भी नहीं बक्शा।

न्यूज 13 ब्यूरो

न्यूज 13 ब्यूरो/  पांच हत्याओं के बाद आज एक ही परिवार के पांच जनाजे एकसाथ उठेंगे मृतका आसमा का भाई शफीक इस वारदात की जानकारी मिलते ही बदहवास लिसाड़ीगेट पहुंचा वहीं जांच पड़ताल में बच्चों की चाची ने कई नई बातें बताईं। पांच लोगों की सामूहिक हत्या से गुरुवार देर रात क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आज एक ही परिवार के पांच जनाने घर से उठेंगे इस हत्याकांड को बेहद ही क्रूरता से अंजाम दिया गया था। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के 15 फुटा रोड पर मोईन व उसके परिवार के सदस्यों के शव बेड के अंदर पड़े हुए मिले।इस बीच घर के मुख्य दरवाजे का ताला लगा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इस कैबिनेट मंत्री के बेटे ने रिजॉर्ट बनाने के लिए काट डाले संरक्षित प्रजाति के पेड़ मुकदमा दर्ज।

देवरानी नजराना ने बताया कि वह बुधवार शाम बच्चों से मिली थी। छोटी बेटी अलीजबा की तबीयत खराब थी। एक चिकित्सक से उपचार चल रहा था।

मूल रूप से रुड़की का रहने वाला था परिवार

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के 15 फुटा रोड निवासी नजराना ने बताया कि आसमा उसकी जेठानी थी उसके जेठ मूल रूप से रुड़की के पुसाना गांव के रहने वाले थे जेठ की शादी लगभग 10 वर्ष पहले हापुड़ निवासी आसमा से हुई थी। गांव की जमीन बेचकर उन्होंने लगभग एक साल पहले 15 फुटा रोड पर प्लाट लिया था।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां प्रेमिका ने प्रेमी के घर में आग लगाकर की आत्मदाह की कोशिश।

लगभग डेढ़ महीने पहले ही उन्होंने मकान बनाना शुरू किया था। पड़ोस में ही बन रहे उनके मकान पर कुछ दिन पहले लेंटर डला था।

बुधवार को परिवार से मिली थी नजराना

परिवार में बड़ी बेटी नौ वर्षीय अक्शा, तीन वर्षीय अजीजा व छोटी बेटी एक वर्षीय अलीजबा थी। नजराना के मुताबिक बुधवार शाम वह परिवार के पास हाल-चाल जानने के लिए गई थी और फिर लौट आई। इस बीच सभी बच्चे खुश नजर आ रहे थे। लगभग आधा घंटा परिवार के पास रहने के बाद वह घर आ गई थी।

अचानक घर पर ताला लगा देख ठनका माथा

गुरुवार सुबह उठी तो देखा कि मकान पर ताला लगा हुआ है। जब देर शाम तक मकान का ताला नहीं खुला तो परिजनों को चिंता हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉 बेतालघाट में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने आए वन कर्मी की आक्रोशित ग्रामीणों ने की पिटाई।

जिसके बाद परिजनों ने छत से जाकर देखा तो घर के अंदर लाशे बिखरी हुई थी। अंदर का नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ गए थे।

परिवार के 20 लोगों से पूछताछ

परिवार के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने मोईन के 20 परिजनों से पूछताछ की है। मकान निर्माण के साथ-साथ मोईन ने लिसाड़ीगेट में एक प्लॉट भी खरीदा था। जिसको लेकर परिवार परिवार के बीच विवाद भी हुआ था।पुलिस का अंदेशा कि परिवारिक विवाद भी हत्या का कारण हो सकता है। देर रात पुलिस ने पांचों शव के पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी और लिसाड़ीगेट, लोहियानगर व नौचंदी थाना पुलिस की ड्यूटी लगा दी है।

बदहवाश पहुंचा आसमा का भाई

हापुड़ में रहने वाला आसमा का भाई शफीक भी देर रात बदहवास हालत में मौके पर पहुंचा। उसने बताया कि आसमा की यह दूसरी शादी थी। पहले पति से उसकी कोई औलाद नहीं थी। तीनों बेटियों से घर चहकता रहता था।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां पति -पत्नी को हाथी ने पटक-पटक के मारकर उतारा मौत के घाट।

बहन बहनोई और बच्चों के जाने का गम पहाड़ की तरह शफीक पर टूट रहा था। मौके पर मौजूद लोग हमदर्दी लिए उसे ढांढस बंधा रहे थे।

मोईन की तीसरी पत्नी थी आसमा

पुलिस के मुताबिक मोईन की तीन शादी हुई थी लगभग 15 साल पहले उसने पहली शादी जफरा नाम की लड़की से की थी। एक बेटी इलमा को जन्म देने के बाद जफरा की मौत हो गई। वह बीमार रहती थी। फिलहाल बेटी अपनी बुआ के साथ किठौर में रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *