यहां देर रात वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही अवैध खनन में लिप्त 3 टैक्टर ट्राली सहित 10 वाहनों को किया सीज।

न्यूज 13 प्रतिनिधि नैनीताल

रामनगर/ अवैध खनन पर वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग उप प्रभागीय वन अधिकारी वन सुरक्षा बल के निर्देशन व उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर व वन क्षेत्राधिकारी रामनगर के नेतृत्व में।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां भीषण सड़क हादसे में मां बेटे की हुई दर्दनाक मौत।

सोमवार को देर रात वन सुरक्षा बल व रामनगर रेंज स्टाफ द्वारा कोसी नदी के समस्त घाटों की गश्त के दौरान अवैध खनन कर रहे 03 ट्रैक्टर ट्रॉली, 02 ट्रैक्टर, 02 बैक कराह, 01 डम्पर व फिल्डरों की 02 बाईको को पकड़ा

यह भी पढ़ें 👉 सुबह-सुबह देश के इन राज्यों में लगे भूकंप के जबरदस्त झटके, दहशत के मारे घरों को छोड़ खुली जगहों पर भागे लोग।

(कुल संख्या-10) वाहन को गुलजारपुर व बन्नाखेडा परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया दोनों बैंक कराह को कार्यशाला वर्कशॉप रामनगर में खड़ा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *