रामनगर/ अवैध खनन पर वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग उप प्रभागीय वन अधिकारी वन सुरक्षा बल के निर्देशन व उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर व वन क्षेत्राधिकारी रामनगर के नेतृत्व में।
सोमवार को देर रात वन सुरक्षा बल व रामनगर रेंज स्टाफ द्वारा कोसी नदी के समस्त घाटों की गश्त के दौरान अवैध खनन कर रहे 03 ट्रैक्टर ट्रॉली, 02 ट्रैक्टर, 02 बैक कराह, 01 डम्पर व फिल्डरों की 02 बाईको को पकड़ा