वन विभाग ने इन डिप्टी रेंजर्स को दी प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी पढ़िए किसे कहा मिली तैनाती।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादन/ उत्तराखंड वन विभाग में रिक्त चल रही रेंजों को अब प्रभारी रेंजर मिल गए हैं दरअसल राज्य में पिछले लंबे वक्त से वन क्षेत्राधिकारी की कमी चल रही है ऐसी स्थिति में डिप्टी रेंजर प्रभारी रेंजर के रूप में तैनाती की मांग कर रहे थे ऐसे में शासन के अनुमोदन के बाद आखिरकार वन विभाग ने डिप्टी रेंजर्स को प्रभारी रेंजर्स के रूप में तैनाती का आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 फिल्म स्टार व शिवसेना नेता गोविंदा को लगी गोली अस्पताल में भर्ती।

जारी किए गए आदेश के मुताबिक अक्षेत्रीय वन रेंजों में 50 डिप्टी रेंजर्स को प्रभारी रेंजर के तौर पर तैनाती के आदेश हुए हैं।
पिछले लंबे वक्त से डिप्टी रेंजर प्रभारी रेंजर के रूप में तैनाती की मांग कर रहे थे जिसकी फाइल शासन में चल रही थी परन्तु शासन स्तर पर अंतिम निर्णय नहीं हो पाने के कारण डिप्टी रेंजर्स को प्रभारी रेंजर्स के रूप में तैनात नहीं किया जा रहा था।

पिछले दिनों शासन ने इस पर निर्णय लेते हुए प्रभारी रेंजर बनाए जाने की सहमति दी थी जिसके बाद वन मुख्यालय ने अब अक्षेत्रीय रेंजर की कमान प्रभारी रेंजर्स के रूप में डिप्टी रेंजर्स को सौंप दी है वन मुख्यालय के स्तर पर 50 सीनियर डिप्टी रेंजर्स को प्रभारी रेंजर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी, कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में बेरिकेट तोड जिलाधिकारी कार्यालय में घुसे कांग्रेसी नेता।

राज्य में 100 अक्षेत्रिय रेंज और यूनिट मौजूद है जिसमें से 85 जगह पर स्थायी तैनाती नहीं हो पा रही है हालांकि अब 50 प्रभारी रेंजर मिलने के बाद वन विभाग ने इन्हें इन खाली रेंज में तैनात कर दिया है।दरअसल वन विभाग में फील्ड स्टाफ के रूप में रेंजर का पद बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है बड़ी संख्या में पद खाली होने के कारण वनों में कई तरह की दिक्कतें भी सामने आ रही थी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां आंगन में खेल रहे 3 वर्षीय मासूम को गुलदार ने बनाया अपना निवाला झाड़ियों में मिला क्षत-विक्षत शव।

खास बात यह है की सीनियरिटी को दरकिनार करते हुए कई जगह पर व्यवस्था के तौर पर जूनियर डिप्टी रेंजर को चार्ज दिया गया था उधर भारी रेंजर के रूप में 51 डिप्टी रेंजर ही योग्य थे जिसमें से 50 डिप्टी रेंजर को प्रभारी रेंजर बना दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *