अल्मोड़ा दौलाघट, अल्मोड़ा दौलाघट, ग्राम तकौली में मकान में लगी आग को फायर ब्रिगेड अल्मोड़ा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बुझाया। तकौली में मकान में लगी आग को फायर ब्रिगेड अल्मोड़ा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बुझाया।
अल्मोड़ा दौलाघट, अल्मोड़ा दौलाघट, ग्राम तकौली में मकान में लगी आग को फायर ब्रिगेड अल्मोड़ा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बुझाया। तकौली में मकान में लगी आग को फायर ब्रिगेड अल्मोड़ा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बुझाया।
अल्मोड़ा/ फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि दौलाघट रोड ग्राम तकौली में घर में आग लगी हुई हैं।
जिस सूचना पर अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर पहुंची।
फायर सर्विस टीम में लीडिंग फायरमैन किशन सिंह फायर सर्विस चालक उमेश सिंह फायर मैन महमूद अली, धीरेन्द्र सिंह महिला फायरमैन सुश्री मेनिका, नीरू, बबीता, चांदनी शामिल थे।