जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून द्वारा तमतारा रेस्तरां राजपुर रोड में छापेमारी करके विदेशी इंपोर्टेड मदिरा की 32 बॉटल, 28 केन बीयर, 20 बॉटल बीयर जब्त कर रेस्त्रां के अधिकृत प्रतिनिधि के विरुद्ध धारा 60/68 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
सहायक आबकारी आयुक्त राजीव सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट के पास लाइसेंस नही है बिना लाइसेंस अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी टीम में हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, अंकित, आशीष चौहान सम्मिलित रहे।