जिलाधिकारी नैनीताल की सख्ती का दिखने लगा असर, कामचोर अधिकारी लगे काम पर, 216 वाहनों का चालान, 45 वाहन सीज।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ हल्द्वानी में अब अधिकारियों पर जिला अधिकारी की सख्ती का असर दिखने लगा है पिछले दिनों बैठक में परिवहन विभाग के संभागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को नोटिस दिए जाने के बाद अब हलकान अधिकारियों ने काम करना शुरू कर दिया है परिवहन विभाग अब अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ रहा है मंगलवार को भी यह कार्रवाई हुई।

यह भी पढ़ें 👉 दिल्ली एनसीआर सहित उतराखंड की धरती डोली भूकंप के झटकों से।

 हल्द्वानी परिवहन विभाग का विशेष अभियान हल्द्वानी शहर एवं लाल कुआं क्षेत्र में चलाया गया जिसमें 5 प्रवर्तन टीम लगाई गई थी। एआरटीओ, 2 इंटरसेप्टर, 5 फ्लाइंग स्क्वाड के साथ ही 7 मोटरसाइकिल स्क्वाड शामिल थे। लालकुआं क्षेत्र में लगातार भारी वाहनों में ओवरलोडिंग की शिकायत मिल रही थी जिस पर 2 प्रवर्तन टीम व बाइक स्क्वाड को प्रवर्तन हेतु लगाया गया था । जिन्होंने 216 वाहनों का चालान किया और 45 वाहन सीज किया।

यह भी पढ़ें 👉 दिल्ली से पौड़ी के लिए जा रही कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, कार में 7 वयस्क व 2 बच्चे थे सवार।

साथ ही बसों में टिकट न देने की बात संज्ञान में आयी व ऑटो में ओवरलोडिंग अतिरिक्त सीट लगा कर सवारी बैठाने की शिकायत भी मिल रही थी अभियान का विशेष ध्यान भार वाहनों में ओवरलोडिंग, प्रेशर हॉर्न, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाना, बस में टिकट न देना एवं लॉगबुक न रखा जाना, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट, बिना परमिट वि फिटनेस के वाहन। आटों में एक्स्ट्रा सीट लगा कर चलना आदि था। बिना हेलमेट, स्कूल के आस पास बच्चे ट्रिपल राइडिंग एवं बिना लाइसेंस व सवारी वाहनों में ओवरलोडिंग आदि के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *