किच्छा/ निकटवर्ती ग्राम आनन्दपुर में दो ट्रालों के मध्य आमने सामने हुई भिडंत में एक ट्राला चालक की मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्राले का चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार ट्राला संख्या एनएल 01 एई 5116 का चालक ग्राम आचार्यपुरा, प्रतापगढ़ निवासी करीब 35 वर्षीय राजकुमार पुत्र रामअनुज गुजरात से सरिया लेकर सिडकुल पंतनगर की ओर जा रहा था। ट्राला जब आनन्दपुर मोड़ के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य ट्राले से उसके ट्राले की भिड़ंत हो गई। इा दुर्घटना में राजकुमार सहित दूसरे ट्राले का चालक ग्राम निजामपुरा जड़वात,जिला अजमेर,राजस्थान निवासी किशन पुत्र दूधाराम व हेल्पर यहीं का निवासी रमेश पुत्र हीरा गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर आ गये और उन्होंने सभी घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि किशन की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे सुशीला तिवारी चिकित्सालय रैफर कर दिया। पुलिस ने मृतक राजकुमार का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और उसके परिजनों को घटना से अवगत कराया। पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।