चमोली/ बदरीनाथ धाम के कपाट आज अपराह्न तीन बजकर तैतीस मिनट पर पूजा- अर्चना के पश्चात कार्तिक शुक्ल षष्ठी श्रवण नक्षत्र में शीतकाल के लिए बंद हो गये है।कपाट बंद होने के अवसर पर बदरीनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया साथ ही सिंह द्वार परिसर में गढ़वाल स्काट बैंड की भक्तिमय धुनों से संपूर्ण बदरीनाथ गुंजायमान हो रहा था।
कपाट बंद के समय साढ़े पांच हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी बने। बदरीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश ने मंदिर को फूलों से सजाया। इस अवसर पर दान दाताओं के साथ भारतीय सेना ने तीर्थयात्रियों के लिए भंडारा आयोजित किया।
कपाट बंद के पश्चात बदरीनाथ से रविवार 19 नवंबर प्रातः श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी की देव डोली पांडुकेश्वर और आदिगुरू शंकराचार्य जी की गद्दी श्री नृसिंह मंदिर के लिए जोशीमठ प्रस्थान करेगी।