हल्द्वानी के होटल में अल्मोड़ा निवासी युवक का सड़ा हुआ मिला शव, बदबू आने के बाद खोला कमरा।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के एक होटल के कमरे में व्यकि का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है जो छहः दिन पहले होटल में रुकने के लिए आया था।

यह भी पढ़ें 👉 यहां युवक ने अपनी प्रेमिका को मारकर सिर काटकर फेंका नहर में लड़की के समुदाय विशेष की होने के कारण शादी के लिए तैयार नहीं हुआ परिवार।

व्यक्ति की पहचान अल्मोड़ा के रहने वाले आनंद सिंह के रूप में हुई है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि मौत के क्या कारण रहे हैं परन्तु पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी मोर्चरी भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी में सूदखोर ने पूर्व सैनिक की पत्नी से 2 लाख के बदलें हड़पे 17 लाख घर भी कर लिया अपनी पत्नी के नाम।
प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति 31 जुलाई को रेलवे बाज़ार स्थित होटल में रुकने के लिए आया था। तीन दिन से उसका कमरा बंद था परन्तु आज सुबह को उस कमरे से बदबू आने लगी। जिसके बाद होटल संचालकों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पता चला कि आनंद की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉 दिल्ली- उतर प्रदेश सहित इन राज्यों में 5 दिन झमाझम बरसगे मेघ, आईएमडी ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट।

हालांकि अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा और उसके बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *