उत्तराखंड के कोटद्वार से करोड़ो रुपए लेकर फरार हुए कमेटी संचालक को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से किया गिरफतार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

पौड़ी/ कोटद्वार के कौड़िया से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हुए कमेटी संचालक को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के खुर्जा से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में बनाई जा रही 13 दवाईयों के सैंपल हुए फेल।

कमेटी संचालक यूपी से गिरफ्तार कोटद्वार से करोड़ो रूपये लेकर हुआ था फरार प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोटद्वार के कौड़िया निवासी मनोज कंसल उर्फ सोनू चार महीने पहले लोगों से कमेटी के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया था। सोनू के फरार होने के मामले में लोगों द्वारा हंगामा काटा गया था। बताया जा रहा है बीते बुधवार को कपड़ा व्यापारी मनोज कंसल उर्फ सोनू की बेटी की टीसी लेने उसका भांजा कोटद्वार पहुंचा था।

यह भी पढ़ें 👉 यहां राह चलती युवती पर दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा कोई स्प्रे छिड़कने का प्रयास।

जिसकी सूचना मिलते ही लोगों ने उसे घेर लिया और मौके पर पुलिस को बुला लिया। जिसके बाद पुलिस ने सोनू के भांजे से पूछताछ की तो उसने बताया कि सोनू की बेटी की टीसी लेने वह उसके स्कूल आया था। बताया कि सोनू खुर्जा में रह रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने खुर्जा पहुंचकर आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *