नित् नये आयाम स्थापित करते राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी के नौनिहाल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

पौड़ी/ विकास खण्ड रिखणीखाल की शरदकालीन, शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में शामिल न्याय पंचायत ढौंटियाल टीम से कबड्डीव खो- खो में बालक प्रथम स्थान, बालिका वर्ग खो-खो में बालिकायें प्रथम स्थान,१०० तथा २०० मीटर दौड़, लम्बी कूद में आराध्या प्रथम तथा अक्षिता गुसाईं द्वितीय,५० मीटर दौड़ में आराध्या द्वितीय अखिल शाह १००मीटर दौड़ द्वितीय,

यह भी पढ़ें 👉 यहां बिमार महिला को डंडी में लादकर जान हथेली पर रखकर पहुंचाया अस्पताल।

लम्बी कूद में आयुष कण्डारी प्रथम के साथ जनपद स्तर में प्रतिभाग हेतु राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी से आराध्या रावत,अवनि गुसाईं,अन्शिका रावत, अखिल शाह,करण रावत,आयुष कण्डारी,मन्जीत सिंह गुसाईं तथा अक्षिता गुसाईं का चयन होने पर तथा कुमारी आराध्या रावत को ओवरऑल चैंपियनशिप प्राप्ति पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिष्णु पाल सिंह नेगी तथा सहायक अध्यापक डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी समेत अभिभावकों ने सभी बच्चों को हार्दिक बधाईयां एवं सुमंगलकामनायें प्रदान कीं।

यह भी पढ़ें 👉 चार अक्टूबर से उत्तराखंड में कार्य बहिष्कर करेंगे डॉक्टर, मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगा आंदोलन।

छात्रों के साथ दल प्रभारियों , न्याय पंचायत प्रभारी ढौंटियाल सुदीप आर्य , ब्लॉक खेल समन्वयक/संयोजक पंकज रावत के साथ उत्साहवर्धक के रूप में सम्मिलित अजयपाल सिंह रावत, दिनेश कण्डारी, बलबीर सिंह रावत तथा महावीर सिंह का सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *