देहरादून/ मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को किशनपुर, देहरादून स्थित पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी में पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
दिल्ली के मैक्स अस्पताल में ली अंतिम सांस कैंसर से जूझ रहे I आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के साकेत में स्थित मैक्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। वे 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उनकी गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती थी।
सीनियर आईपीएस केवल खुराना के निधन से पुलिस के साथ प्रदेश को बड़ी क्षति हुई है। वे हरिद्वार और देहरादून के भी एसएसपी रह चुके थे। उन्होंने देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुधारने के साथ ही अपराध को नियंत्रण करने में भी विशेष भूमिका निभाई थी।