नैनीताल/ भवाली गेठिया रोड पर पाइलेट बाबा के आश्रम के समीप एक वाहन खाई में जा समाया। सूचना पर पहुंचे फायर सर्विस के जवानों ने घायलों का सफल रेस्क्यू किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर फायर स्टेशन नैनीताल को सूचना मिली कि भवाली- गठिया रोड़ पर पाइलेट बाबा आश्रम के समीप एक कार दुर्घटना हुई है। फायर स्टेशन नैनीताल व भीमताल से शीघ्र ही फायर सर्विस खोज एवं बचाव टीम घटना स्थल पर पहुंची। बिना वक्त गंवाए जवान उक्त दुर्गम खाई मे गये सभी क़ो बमुशकिल सड़क तक निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। घटना में चालक को काफी चोटें आयी हैं अन्य सभी स्वस्थ हैं।
दिल्ली निवासी पर्यटक अमित ढींगरा अपने परिवारजनों 3 लोगों सहित वाहन स०-UP15BK8403 मे भवाली कि ओर से घूमकर वापस जा रहे थे। सेनिटोरियम गेठिया से पाइलेट बाबा आश्रम के बीच सड़क पर घना कोहरा होने के कारण वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर खाई में जा समाया। फायर सर्विस, पुलिस जवानों की कड़ी मेहनत व तत्परता से उक्त घायलों को शीघ्र ही अस्पताल पहुँचाया गया।