मसूरी/ भट्टा फॉल से देहरादून की ओर जा रही बोलेरो कार यूके 07 एफएन 9759 डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे 5 लोगों को बाहर निकाला। घायलों को 108 वाहन से अस्पताल भिजवाया गया।
घायलों में हिमांशु कुमार निवासी मोहिनी रोड डालनवाला, मुकेश कुकरेती निवासी चंबा टिहरी, गिरीश शर्मा निवासी डाकपट्टी विकास नगर, गिरीश रावत निवासी कोटद्वार और अमित राणा निवासी देहरादून शामिल है। इनमें से गंभीर रूप से घायल अमित राणा को हायर सेंटर रेफर किया गया है।