न्यूज़ 13 ब्यूरो/ सवारियों से भरी यात्री बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस भीषण सड़क हादसे में अबतक 3 की मौत की खबर आ रही है। अभी तक इस मामले में ज्यादा कुछ अपडेट तो नहीं आया है परन्तु अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसा बिलासपुर के रतनपुर के समीप हुआ हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस में बीजेपी कार्यकर्ता सवार थे । बस सूरजपुर से रायपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही थी। सभी कार्यकर्ता सूरजपुर जिले के थे जो बस में सवार थे।
सुबह सुबह कार्यकर्ताओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और हादसे में 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं की जान चली गयी। बहरहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा कैसे हुआ मौके पर पुलिस पहुंच गई है।