अल्मोड़ा/ द्वाराहाट में छुट्टी पर घर आ रहे एक युवक पर पता नहीं ऐसा क्या दबाव था कि आधे रास्ते में ही उसने मौत को गले लगा लिया। दिल्ली मैं प्राइवेट जॉब करने वाले युवक ने अपने घर पहुंचने से लगभग 11 किलोमीटर पहले ही यह तय कर लिया कि वह अब जीवनलीला समाप्त कर लेगा। घटनास्थल पर पुलिस को जहर व शराब की खाली शीशी मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी मुताबिक बीते शुक्रवार को द्वाराहाट नगर से लगभग चार किमी आगे द्वाराहाट-चौखुटिया मोटर मार्ग पर भूमकिया गांव के जंगल में कुछ लोगों ने एक युवक को अचेत पड़ा हुआ देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल पर मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान दीपक उम्र 25 वर्ष पुत्र हरीदत्त उप्रेती, निवासी ग्राम नागार्जुन, थाना द्वाराहाट, अल्मोड़ा के रूप में हुई है।
मृतक दीपक दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता था। शुक्रवार को वह अपने घर को लौट रहा था। लेकिन गांव से करीब 11 किमी पहले उसने मौत को गले लगा लिया। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।