ब्लैकमेलिंग के शिकार होने से बाल-बाल बचे बीजेपी विधायक, बीजेपी की नेत्री व विधायक की करीबी ही निकली ब्लैकमेलर।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

बीजेपी विधायक सुरेश राठौर

हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश राठौर पर रेप के गंभीर आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो को वायरल करने की धमकी से जुड़े मामले में अब पांच आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। हैरानी इस बात की है कि विधायक को ब्लैकमेल करने वाली विधायक की ही करीबी और बीजेपी नेत्री हैं जो विधायक के एक कथित वाडियोे की एवज़ मे डेढ़ करोड़ रु मांग रही थी। ब्लैकमेलिंग के इस कांड में हरिद्वार पुलिस ने विधायक की करीबी पार्टी नेत्री और उनके पति और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो कथित पत्रकार भी शामिल हैं। इस पुरे कांड में ब्लैकमेलरों के खिलाफ खुद विधायक राठौर ने ही केस दर्ज कराया था।

दरसल कुछ दिन पहले विधायक सुरेश राठौर के नंबर पर रणवीर नामक व्यक्ति एक वीडियो भेजता है। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता है। रेप के इस कथित वीडियो को वायरल करने से रोकने के लिए विधायक सुरेखा और उसके पति सहित आरोपियों से डेढ़ करोड़ की माँग के एवज़ में 30 लाख रु में डील फाइनल करते हैं। और साथ ही विधायक पुलिस में सुरेखा और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करा देते हैं। जिसके बाद पुलिस मामले का पर्दाफाश करती है।

अब सवाल उठ रहे है कि बीजेपी विधायक राठौर की करीबी सुरेखा जिसका उनके घर पर आना जाना भी था वो उन्हीं के कथित वीडियो को आधार बनाकर ब्लैकमेल करने पर क्यों उतर आई? बहरहाल अब पुलिस जांच करेगी तो खुलासा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *