उत्तर प्रदेश/ कौशांबी जिले में शनिवार देर रात लग्जरी डबल डेकर बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा कर सड़क के किनारे खड़े टेंपो पर पलट गई। बस वाराणसी से दिल्ली जा रही थी। हादसे में 45 वर्षीय बस यात्री शिषद राय की मौत हो गई, जबकि टेंपो सवार महिला और 15 बस यात्री घायल हो गए। 5 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सवारियों से भरी डबल डेकर बस वाराणसी से आंध्र प्रदेश के लोगो को लेकर दिल्ली जा रही थी। मूरतगंज में अचानक बस बेकाबू हो गई। चालक जब तक बस को संभाल पाता, तब तक वह डिवाइडर से टकराकर सड़क के किनारे खड़े एक टेंपो पर पलट गई, टेंपो में चार लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज दूर तक गई। आसपास घरों में मौजूद लोग बाहर निकल आए। हादसे के बाद हाईवे के प्रयागराज-कानपुर लेन पर आवागमन ठप हो गया। बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया। तब तक पुलिस भी आ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा भी मौके पर आ गए। पुलिस ने टेंपो और बस के सवारों को बाहर निकाला। बस पर सवार शिषद राय की मौत हो गई, जबकि दोनों वाहनों के कई लोग घायल हो गए। इनमें से एक महिला की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहीं, कुछ अन्य का पीएचसी मूरतगंज में उपचार हुआ। सूचना मिलने पर डीएम मधुसूदन हुलगी व एसपी बृजेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे। वही इस बाबत सीएमओ संजय कुमार ने बताया कि बस से हुई दुर्घटना से सदर अस्पताल और जिला अस्पताल में कुल सात लोग ले गए थे, जिसमें दो लोग पहले आए थे और पांच लोग बाद में लाए गए थे, आंध्र के रहने वाले 66 वर्षीय बुजुर्ग गेस्टिंग कंडीशन में थे, मूरतगंज अस्पताल में आठ लोगों को भर्ती किया गया था, जिसमें से पांच लोग जिले पर आए हैं।