टिहरी, गहरी खाई में समाया वाहन 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि टिहरी गढ़वाल

टिहरी गढ़वाल/ टिहरी जिले में एक बहुत बड़ा हादसा हो गया कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में वाहन के गहरी खाई में गिर गया इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है घायल व्यक्ति को पुलिस ने बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें 👉 मौसम अपडेट>>> उतराखंड के इन जिलों में आज जमकर बरसेंगे बादल।

हादसे की जानकारी मिलते ही कीर्तिनगर कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाहन लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा समाया खाई में जाकर पुलिस ने वाहन में सवार चारों लोगों को बाहर निकाल कर आई परन्तु उससे पहले ही तीन लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां पीएसी के सिपाही सहित दो लोगों पर दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा हुआ दर्ज।

और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पुलिस ने तत्काल बेस हॉस्पिटल श्रीकोट पहुंचाया गया।

मृतकों का नाम – पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार

हादसे मरने वालों में 36 वर्षीय पंकज निवासी कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल, 40 वर्षीय रमेश लाल निवासी अमरोली दुगड्डा टिहरी गढ़वाल और 31 वर्षीय गणेश निवासी अमरोली हैं वाहन गणेश ही चला रहा था।

यह भी पढ़ें 👉 यहां भाई को बचाने गंगा मे कूदी दो बहनें, खोजबीन जारी।

इनके अलावा इस हादसे में 29 वर्षीय मनोज निवासी अमरोली गंभीर रूप से घायल हुआ है जो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसका नंबर UK07TB0358 है कुछ दिनों पहले भी देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ था कार खाई में गिरने की वजह से दो महिला शिक्षकों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *