अल्मोड़ा/ द्वाराहाट क्षेत्र के लिए गौरव का पल ग्राम पंचायत तल्ली सुनौली के तनुज बिष्ट ने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण करते हुवे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पोस्ट पर नियुक्ति प्राप्त कर ली है तनुज बिष्ट अब आसाम में आर्मी के अंडर इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट कोर में सेवाए देंगे।
तनुज बिष्ट के पिता भारतीय सेना में इंटेलिजेंस कोर से कैप्टन पोस्ट से सेवानिर्वित है तथा माता बसंती बिष्ट स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है तनुज बिष्ट की शिक्षा आर्मी स्कूल बरेली शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल कोटा राजस्थान से इंटर तक की परीक्षा संपन्न हुई उसके उपरांत मनिपाल यूनिवर्सिटी राजस्थान से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया।