देहरादून/ अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्या को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पुलकित आर्य की याचिका को खारिज करते हुए मुकदमा जल्द खत्म करने की बात कही।
परन्तु अदालत ने इस याचिका को खारिज करते हुए कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए इस मामले का मुकदमा जल्द खत्म होना चाहिए। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि ये अपराध बेहद गंभीर है। मामले की सुनवाई जल्द पूरी होनी चाहिए।