ऊखीमठ पहुंचे पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग, दिये गये अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश।

NEWS 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग:-

पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल थाना ऊखीमठ पहुंचे। थाने पर पहुंचकर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, थाना भवन, कार्यालय, तथा थाने को आवंटित सरकारी सम्पत्ति का निरीक्षण किया गया।

तत्पश्चात थाने के सभी पुलिस कर्मियों का सम्मेलन लिया गया।थाने पर नियुक्त आरक्षियों की बीट बुक का निरीक्षण करते हुए उनके द्वारा अपने से सम्बन्धित बीट में की गयी कार्यवाही/सूचनाओं की जानकारी ली गयी।

सभी कार्मिकों को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से स्वयं का बचाव करते हुए अपने कर्तव्यों का अच्छे से निर्वहन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस कर्मियों से संवाद स्थापित करने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा थाना ऊखीमठ के ग्राम प्रहरियों से भी संवाद स्थापित किया गया, सभी ग्राम प्रहरियों से अपेक्षा की गयी कि, वे अपने ग्राम से सम्बन्धित सूचनाओं, अपराधिक घटनाओं या अन्य किसी भी प्रकार की सूचनाओं से समय से अपने गांव के बीट आरक्षी तथा थाना प्रभारी को सूचित करेंगे।

वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण से स्वयं का बचाव करते हुए अपने गांवों से सम्बन्धित सूचनाओं का आदान-प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली, थानाध्यक्ष ऊखीमठ, मुकेश थलेड़ी, उपनिरीक्षक अभिसूचना अनूप कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *