मुंबई, देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं देवभूमि आर्टिस्ट्स वेल्फेयर एसोशिएशन द्वारा वृक्षारोपण का किया गया आयोजन।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं देवभूमि आर्टिस्ट्स वेल्फेयर एसोशिएशन द्वारा हर वर्ष की भांति मुंबई में इस वर्ष भी श्रावण महीने में हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण का धूमधाम से आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ धाम में मोबाइल फोन पर लगा प्रतिबंध, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने लगाए मन्दिर परिसर में साइन बोर्ड।

पर्यावरण की रक्षा हेतु हर वर्ष की भांति फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं देवभूमि आर्टिस्ट्स वेल्फेयर एसोशिएशन के कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़ें 👉 दुःखद >> उत्तराखंड में जलाभिषेक करने गई एक युवती व एक किशोरी की नदी में बहकर मौत।

वृक्षारोपण के सफल आयोजन में
देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं देवभूमि आर्टिस्ट्स वेल्फेयर एसोशिएशन के ट्रस्टी एवं संस्थापक दिवानसिंह रामसिंह सौंन, दीपा दिवानसिंह सौंन के साथ श्रीमती मधू पैन्युली, विजय पैन्यूली, श्री अंकित कंडारी, श्रीमती अंजू भारद्वाज, श्री संदीप भारद्वाज, श्रीमती पूनम रावत, श्रीमती दिलखुश राणावत, तनिष्क सौंन, लक्ष्मण बिष्ट, भूमि पोखरियाल, अहाना पैन्यूली, रुद्र पैन्यूली, राजवर्धन राणावत, अनमोल राणावत, अर्णव रावत आदि के शुभ हाथों से वृक्षारोपण का सफल आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *