गौचर/ पीएम श्री गर्ल्स इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) गौचर की एक प्रतिभाशाली छात्रा ने स्किल इंडिया जॉब फेयर में अपने कौशल का दम दिखाते हुए सफलता की नई मिसाल कायम की है। इस शानदार उपलब्धि की लिए प्रधानाचार्या डॉ. सुमन ध्यानी ने अपनी सुभकामनाए दी।और विद्यालय के इस गर्वित पल को सभी के साथ साझा किया।
यह उपलब्धि विद्यालय के शिक्षकों के अथक मार्गदर्शन और छात्रा के कठिन परिश्रम का परिणाम है। विशेष रूप से विषय शिक्षिका ज्योत्सना कनवासी समर्पित प्रयासों और मार्गदर्शन ने छात्रा को इस मुकाम तक पहुँचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्रा ने अपनी लगन, मेहनत और सकारात्मक दृष्टिकोण के बल पर इस अवसर को हासिल किया है, जो यह साबित करता है कि मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है।
प्रधानाचार्या डॉ. सुमन ध्यानी ने इस मौके पर कहा, “यह उपलब्धि न केवल छात्रा के लिए, बल्कि पूरे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। यह दिखाता है कि जब मेहनत और सही मार्गदर्शन साथ हो, तो कोई भी सपना हकीकत बन सकता है।”
छात्रों के लिए प्रेरणा संदेश
प्रधानाचार्या ने सभी छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास के अवसरों का भी लाभ उठाएं। उन्होंने कहा,
“सफलता का रास्ता आसान नहीं होता, लेकिन अगर आप निरंतर प्रयास कर रहें होते हैं तो अपने सपनों को साकार व हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इस चयन से यह स्पष्ट होता है कि सही मार्गदर्शन और अडिग संकल्प के साथ किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है। जीजीआईसी गौचर की इस छात्रा की सफलता विद्यालय के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है, जो आगे भी अन्य छात्रों को अपने सपनों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।