थाना-चौकियों में नियुक्त उपनिरीक्षकों के दायित्वों में किया गया फेरबदल।

NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी पिथौरागढ़:-

जनपद में पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह द्वारा बुधवार को थाना-चौकियों में नियुक्त उपनिरीक्षकों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है।

जिसमें उनि ना0पु0 सुनील बिष्ट को थानाध्यक्ष थल से थाना कोतवाली डीडीहाट। उ0नि0 ना0पु0 बिशन लाल – चौकी प्रभारी क्वीटी को थाना नाचनी से थानाध्यक्ष थल। उ0नि0 ना0पु0 कंचन कुमार पडलिया – चौकी प्रभारी वड्डा को थाना जाजरदेवल से चौकी प्रभारी क्वीटी, थाना नाचनी।

उ0नि0 ना0पु0 प्रियांशु जोशी को चौकी प्रभारी घाट से चौकी प्रभारी वड्डा, थाना जाजरदेवल। उ0नि0 ना0पु0 सुरेश कुमार – प्रभारी एस0ओ0जी0, को चौकी प्रभारी घाट। उ0नि0 ना0पु0 विकास कुमार को थाना बलुवाकोट (सम्बद्ध पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़) से चौकी प्रभारी ओगला, थाना कोतवाली अस्कोट। उ0नि0 ना0पु0 हीरा सिंह डांगी – चौकी प्रभारी ओगला, थाना कोतवाली अस्कोट से थाना कोतवाली पिथौरागढ़। उ0नि0 ना0पु0 मोहन सिंह बोरा – चौकी प्रभारी चण्डाक को थाना कनालीछीना ।उ0नि0 ना0पु0 विजय नेगी – थाना थल से थाना कोतवाली पिथौरागढ़ स्थानांतरित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्थानान्तरित समस्त उपनिरीक्षकों को तत्काल कार्यभार ग्रहण कर अनुपालन से अवगत कराये जाने को लेकर निर्देशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *