चमोली/ राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में आज आम तौर पर मौसम शुष्क बना रहा, वहीं चमोली जनपद की बात करें तो यहां आज सुबह से चटक धूप खिली नजर आई है, साथ ही जनपद के 3100 मीटर से ऊपर के ऊंचाई वाले इलाकों में आज फिर से हिम स्खलन की चेतावनी जारी हुई है, जिसके चलते अलर्ट का संदेश दिन भर लोगों के मोबाइल पर आते रहे, इधर विंटर डेस्टिनेशन औली में भी आज दिन भर पर्यटकों ने बर्फ से ढके औली बुग्याल में खूब मस्ती की, हालांकि औली की नन्दा देवी स्कीइंग स्लोप की बर्फ चटक धूप में तेज गति से पिघलती नजर आई है।
फिर भी स्लोप के दूसरे छोर पर पर्यटकों के लिए फन स्कीइंग करने के बुग्याली छेत्र में अभी अच्छी बर्फ मोजूद है लिहाजा स्थानीय पर्यटन कारोबारी इन्ही स्पॉट पर आजकल पर्यटकों को स्कीइंग और टायर ट्यूब राइडिंग करा रहे है, NDBR प्रबंधन ने भी फिलहाल औली टॉप से ऊपर गोरसों बुग्याल तक बर्फ की अधिकता के कारण फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर पर्यटकों की किसी भी तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई हुई है।